Colonel arrested the previous day for allegedly raping a fellow officer’s adopted daughter was remanded to 3 day police custody by a local court even as the girl, in her statement recorded under section 164 of the CrPC, reiterated her charges against him. Watch this video for more details.
दुराचार के आरोप में फंसे 56 साल के सैन्य अफसर को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पीड़ित युवती के वीरवार को 164 के बयान अदालत में दर्ज हुए।
आपको बता दें की अभी युवती की अंतिम मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है। इसे फोरेंसिक लैब भेजा गया है वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस प्रशासन स्थिति स्पष्ट करने की बात कर रहा है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |